Action on Gambling: भदोही में जुए के अड्डे पर पुलिस का बड़ा एक्शन, वेडिंग लॉन से 19 लोग गिरफ्तार

जनपद भदोही की पुलिस ने संगठित अपराध पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना भदोही क्षेत्र स्थित निजामपुर के एनआरएस वेडिंग लॉन के एक कमरे में ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 19 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 14 July 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

Bhadohi: जनपद भदोही की पुलिस ने संगठित अपराध पर करारा प्रहार करते हुए एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया है। थाना भदोही क्षेत्र स्थित निजामपुर के एनआरएस वेडिंग लॉन के एक कमरे में ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 19 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान जुआरियों से कुल ₹2,11,987 नगद, 4 ताश की गड्डियां और मौके पर खड़ी 6 मोटरसाइकिल जब्त की गईं, जिनके वैध कागजात न होने पर उन्हें MV Act के तहत सीज कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई देर रात 13-14 जुलाई 2025 को एसपी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश और एएसपी शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में सीओ भदोही अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में की गई। संयुक्त टीम में थाना भदोही की पुलिस और एसओजी शामिल थी।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राहुल बरनवाल, शमशाद अहमद और पप्पू मंसूरी की अगुवाई में यह गिरोह लंबे समय से अवैध तरीके से जुए का संचालन कर रहा था। पहली बार इस तरह की बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 112 BNS और सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी

यह पहली बार है जब जनपद में इस तरह के संगठित जुआ गिरोह पर इतनी ठोस और व्यापक कार्रवाई हुई है। इस कार्रवाई को जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में भदोही, ज्ञानपुर, चौरी के अलावा बिहार के दरभंगा जिले से भी एक आरोपी शामिल है। सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है और पुलिस द्वारा अन्य संभावित ठिकानों पर भी जांच की जा रही है।

बरामद सामान

पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹2,11,987/- नगद और चार ताश की गड्डी बरामद की हैं।

6 मोटरसाइकिलें सीज

जुआ खेलने के दौरान गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से 19 एंड्रॉयड और 1 की-पैड मोबाइल सहित कुल 20 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

थाना प्रभारी भदोही सच्चिदानंद पांडेय व उनकी टीम के साथ एसओजी की विशेष टीम भी शामिल रही, जिसमें निरीक्षक श्याम बहादुर यादव सहित कुल 20 से अधिक पुलिसकर्मी सक्रिय रहे।

पुलिस का संदेश साफ

जिले में अवैध गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि संगठित अपराधों पर सख्त और सतत कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 

Published :