हिंदी
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में पिकअप क्लीनर की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Gorakhpur: गोरखपुर में सोमवार तड़के फोरलेन पर एक भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। तेज रफ्तार और आमने-सामने की टक्कर ने पिकअप वाहन में सवार एक क्लीनर की जान ले ली। अंधेरे में हुए इस हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। हादसे ने एक बार फिर फोरलेन पर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला
यह दर्दनाक हादसा गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र अंतर्गत छपियां पशु बाजार के पास फोरलेन पर सोमवार तड़के करीब 3:00 बजे हुआ। यूकेलिप्टस लकड़ी के बोटे लादकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और सामने से आ रही पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर ही बिगड़ी हालत
पिकअप वाहन संख्या बीआर 22 जीसी 2561 में सवार क्लीनर संतोष शाह टक्कर के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए। संतोष पिकअप में बाईं ओर बैठे हुए थे। हादसे के तुरंत बाद सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई। घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान संतोष शाह, उम्र लगभग 46 वर्ष, पुत्र रामविलास शाह के रूप में हुई है। वह बिहार राज्य के जिला बेतिया अंतर्गत थाना गोपालपुर क्षेत्र के ग्राम सरगटिया के निवासी थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
चालक हुआ फरार
हादसे के बाद पिकअप वाहन का चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया। इससे मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते चालक को पकड़ लिया जाता तो स्थिति अलग हो सकती थी।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही खजनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। थाना खजनी के सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
दर्ज हुआ मुकदमा
खजनी थाने के कोतवाल इंस्पेक्टर जयन्त सिंह ने बताया कि मृतक के बहनोई संजय गुप्ता की तहरीर पर केस संख्या 9/2026 दर्ज किया गया है। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।