

यूपी के वाराणसी जनपद से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
वाराणसी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत (प्रतीकात्मक छवि)
वाराणसी: जिले के जंसा थाना क्षेत्र के जीवरामपुर (शंभूपुर) गांव के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। चालक को अचानक झपकी आने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक शिवपूजन बनवासी (19), खरगूपुर गांव का निवासी था। वह अपने पिता प्यारेलाल बनवासी का पुत्र था और मिट्टी खनन के काम में ट्रैक्टर चलाता था। बताया जाता है कि गुरुवार को वह अवैध मिट्टी खनन में लगा हुआ था। वह मिट्टी लादकर क्षेत्र के एक भट्ठे पर उतारने गया था। लौटते समय, वह जीवरामपुर गांव के समीप पहुंचा ही था कि अचानक झपकी आने से उसका ट्रैक्टर नियंत्रण से बाहर हो गया।
झपकी आने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट गहरी खाई में पलट गया। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वे ट्रैक्टर पर सवार अन्य सहयोगियों के साथ घायल चालक को तुरंत निजी अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही शिवपूजन ने दम तोड़ दिया।
ट्रैक्टर हादसे में चालक की मौत
मृतक की मौत से परिवार में मातम छा गया है। दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी, लेकिन वह शादी देख नहीं सका। मृतक के परिवार में दो भाई-बहन हैं और वह परिवार का बड़ा सदस्य था। शिवपूजन ड्राइवर का काम करता था और पिता विकलांग होने के कारण पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। मृतक की मां रेनू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जंसा थाने के अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर पलटने के पीछे चालक को आई झपकी को मुख्य कारण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह घटना मिट्टी खनन के दौरान हुई है, जो क्षेत्र में बढ़ती अनियमितताओं की एक और चिंता है। ऐसे कार्यों में सुरक्षा के मानकों की अनदेखी होती है, जिससे ऐसे दुखद हादसे होते हैं। स्थानीय प्रशासन को इस ओर ध्यान देने और कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
वहीं, युवा के अचानक चले जाने से परिवार और पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।