Accident in Chandauli: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

यूपी के चंदौली जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां संकट मोचन मंदिर से दर्शन करके लौट रहे एक युवक की डंपर के चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 21 May 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। संकट मोचन मंदिर से दर्शन करके लौट रहे प्रमोद यादव नामक युवक को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना अलीनगर थाना अंतर्गत पचफेड़वा के पास नेशनल हाईवे पर घटी। बताया जा रहा है कि मृतक प्रमोद यादव वार्ड नंबर 16 अलीनगर के निवासी थे और अमन हॉस्पिटल के पास रहते थे। वे सियाराम यादव के पुत्र थे। मंगलवार की देर शाम संकट मोचन मंदिर से दर्शन करके घर लौट रहे थे, तभी बिलारीडीह के समीप यूपी 67 एई 0890 नंबर के एचएफ डीलक्स डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

अनियंत्रित डंपर ने युवक को रौंदा, अस्पताल में हुई मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर काफी तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर प्रमोद को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रमोद कुछ दूरी तक घिसटते चले गए और बुरी तरह घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस कर्मियों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रमोद यादव की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन अस्पताल पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। अस्पताल में मातम का माहौल छा गया। परिजनों और स्थानीय लोगों की मांग है कि डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और सड़क पर यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

इधर, सूचना मिलते ही अलीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश जारी है। प्रथम दृष्टया यह मामला लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हो सके।

फिलहाल, अलीनगर क्षेत्र में इस हादसे के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 21 May 2025, 4:12 PM IST

Advertisement
Advertisement