Accident in Ballia: तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर युवक की मौत, शादी के माहौल में पसरा मातम

यूपी के बलिया जिसे में तेज रफ्तार का कहर जारी है, जहां पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 May 2025, 4:32 PM IST
google-preferred

बलिया: सहतवार थाना क्षेत्र के बिषौली-सुवंरहा मार्ग पर पालिटेक्निक हुसेनाबाद के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से दो चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात की है, जब दोनों भाई सुअरहां डेयरी से दूध देकर घर लौट रहे थे। घायल भाई नीलेश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हसनपुरा गांव निवासी 23 वर्षीय रामगोविंद यादव अपने 22 वर्षीय चचेरे भाई नीलेश यादव के साथ बाइक पर दूध देने के बाद घर लौट रहे थे। जब वे बिषौली-सुवंरहा मार्ग पर पालिटेक्निक के पास पहुंचे, तभी सहतवार की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

डॉक्टर्स ने रामगोविंद यादव को मृत घोषित किया

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सहतवार पीएचसी ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर्स ने रामगोविंद यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि नीलेश यादव की हालत इतनी नाजुक थी कि उसे जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया।

पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज

हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता महंथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सहतवार थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने कहा कि पिकअप चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

रामगोविंद का 17 मई को होना था तिलक

इस घटना ने घर के आसपास का माहौल पूरी तरह से बदल दिया है। बताया जा रहा है कि रामगोविंद का 17 मई को तिलक होना निश्चित था और घर में शादी के कारण तैयारियां जोरों पर थीं। ऐसे में उनकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के बीच शोक की लहर है, और हर कोई इस दुखद घटना पर विश्वास करने में असमर्थ हैं।

जनपद में हुई एक और घटना

वाराणसी-छपरा रेल मार्ग पर चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के समीप एक दुखद घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे तब घटी जब वाराणसी से छपरा की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर 62 वर्षीय बाबुधन साहनी की जान चली गई।

Location : 

Published :