हिंदी
गोरखपुर के सरयू नदी के रामामऊ घाट पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। हाथ धोते वक्त पैर फिसलने से एक युवक नदी की तेज धारा में बह गया। घंटों खोजबीन के बाद भी युवक का कोई पता नहीं चल सका। गोताखोरों के साथ पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और इलाके में मातम पसरा है।
व्यक्ति का फाइल फोटो
Gorakhpur: गोरखपुर के सरयू नदी के रामामऊ घाट पर गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घाट पर हाथ धोने के दौरान पैर फिसलने से एक युवक नदी की तेज धारा में बह गया। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने काफी खोजबीन की, लेकिन खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस और स्थानीय गोताखोर लगातार नदी में तलाश में जुटे हैं।
जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 14 रामा मऊ निवासी सत्येंद्र नायक (35 वर्ष) पुत्र रमेश नायक सुबह लगभग 11 बजे सरयू नदी के रामामऊ घाट के पास पहुंचे थे। बताया गया कि वह लघुशंका के लिए घाट के किनारे गए थे और इसके बाद पानी में उतरकर हाथ धोने लगे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे फिसलकर गहरे पानी में चले गए। नदी में गिरते ही सत्येंद्र तेज धारा में बहने लगे और देखते ही देखते पानी में समा गए।
अदिति मिश्रा ने रचा इतिहास, जेएनयू में फिर गूंजा ‘लाल सलाम’; चारों पदों पर यूनाइटेड लेफ्ट की जीत
घाट पर मौजूद बच्चों ने यह मंजर अपनी आंखों से देखा। बच्चों ने शोर मचाकर लोगों को बुलाया, जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर दौड़कर पहुंचे। ग्रामीणों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। तुरंत ही घटना की सूचना थाना गोला पुलिस को दी गई।
सूचना पर थाना गोला के कोतवाल राहुल शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नाविकों और गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश अभियान शुरू कराया। करीब दो घंटे तक चली खोजबीन के बावजूद सत्येंद्र का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद पुलिस ने गोरखपुर स्थित राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को सूचना दी है। एनडीआरएफ की टीम के दोपहर तक पहुंचने की संभावना है, जिसके बाद खोज अभियान को और तेज किया जाएगा।
हापुड़ की यूट्यूबर वंशिका बनी अपने मां-बाप की दुश्मन, इतनी सी बात के लिए परिजनों को पीटा
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। सत्येंद्र की पत्नी, एक बेटा और एक बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों के अनुसार सत्येंद्र चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार पहले ही दो भाइयों की मौत के ग़म से उबर नहीं पाया था, और अब तीसरे बेटे के डूबने की खबर से पूरा परिवार टूट गया है। घर में मातम का माहौल है और आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।