हिंदी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नैय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे चोरी व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश अभियान के तहत खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खोराबार पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के खुलासे का दावा किया है।
गोरखपुर में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नैय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे चोरी व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश अभियान के तहत खोराबार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना खोराबार पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी के खुलासे का दावा किया है।
पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष इत्यानंद पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक मंजीत खरवार मय टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने अभियुक्त धर्मेन्द्र साहनी पुत्र बाबूराम साहनी निवासी जंगल चवरी, पाण्डेय टोला थाना खोराबार, गोरखपुर को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई एक अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
थाना खोराबार में मु0अ0सं0 710/2025 धारा 303(2) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत था, जिसमें जांच के दौरान अभियुक्त की संलिप्तता पाई गई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त ने प्रारंभिक पूछताछ में चोरी की घटना को स्वीकार किया है और बताया कि उसने मौके का फायदा उठाकर बाइक चोरी की थी।
गोरखपुर पुलिस में बड़ा फेरबदल: जयंत कुमार सिंह बने खजनी थानाध्यक्ष, इन्हें मिली झंगहा की जिम्मेदारी
दिनांक 13 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति ने थाना खोराबार में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए हैं। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सक्रिय मुखबिर तंत्र व तकनीकी सर्विलांस की मदद से कुछ ही समय में चोरी का पर्दाफाश कर दिया
थानाध्यक्ष इत्यानंद पाण्डेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है तथा यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने इससे पहले अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है या नहीं। बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गोरखपुर में चोरी की मोटरसाइकिल संग युवक गिरफ्तार, ऐसे हुआ गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने खोराबार पुलिस टीम को इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए सराहा है तथा कहा कि जनपद में चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस का यह कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की कुंजी है।