Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज की शादी चर्चा में, आकांक्षा जिंदल से क्यों टूटा रिश्ता? जानिए वजह

बिग बॉस 19 में नजर आ रहे अभिषेक बजाज की पर्सनल लाइफ चर्चा में है। उनकी शादी और तलाक की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल कौन हैं और दोनों का रिश्ता आखिर क्यों टूटा, आइए जानते हैं विस्तार से।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 18 September 2025, 5:01 PM IST
google-preferred

Mumbai: ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जैसे ही वह शो के घर में दाखिल हुए, उनके चाहने वालों ने उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खोजना शुरू कर दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी शादी और एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल की तस्वीरें सामने आईं, जिसने सबका ध्यान खींच लिया।

यॉट पर फिल्मी अंदाज में हुआ प्रपोजल

अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल की मुलाकात साल 2010 में एक पार्टी में हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अभिषेक ने आकांक्षा को बेहद फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया। वह उन्हें गेटवे ऑफ इंडिया ले गए और वहां एक यॉट पर लाइट्स, म्यूजिक और शैंपेन के बीच घुटनों पर बैठकर रिंग के साथ शादी का प्रस्ताव रखा। इस रोमांटिक प्रपोजल ने दोनों के रिश्ते को और मजबूत कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bajaj (@humarabajaj24) 

शाही अंदाज में हुई थी शादी

28 अक्टूबर 2017 को दोनों ने सगाई की और इसके एक महीने बाद दिल्ली के होटल हॉलिडे इन में शादी के बंधन में बंध गए। यह प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। शादी में अभिषेक गोल्डन शेरवानी पहने नजर आए, जबकि आकांक्षा लाल वेल्वेट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। शादी की तस्वीरें उस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

Bigg Boss 19: शो में तान्या मित्तल का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार को लेकर दी तीखी टिप्पणी; मचा हंगामा

कौन हैं आकांक्षा जिंदल?

आकांक्षा जिंदल पेशे से कंपनी सेक्रेटरी हैं। इसके अलावा वह डिजिटल क्रिएटर भी हैं और सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके करीब दो लाख फॉलोअर्स हैं। वह मुख्य रूप से लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ा कंटेंट बनाती हैं और अपने ग्लैमरस फोटोशूट्स के लिए जानी जाती हैं।

कब और क्यों टूटा रिश्ता?

शादी के शुरुआती दिनों में दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर लगातार छाई रहती थी। लेकिन 2018 के बाद अचानक उनकी तस्वीरें आना बंद हो गईं। हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बयान नहीं दिया, लेकिन माना जाता है कि शादी के कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आने लगी थी। कहा जाता है कि आपसी मतभेद और निजी कारणों के चलते उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में, अब भाई पर लगा इस बात का आरोप

बिग बॉस में फिर सुर्खियों में अभिषेक

अब जब अभिषेक बजाज ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बने हैं, उनकी निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा का विषय बन गई है। शो के फैंस उनके अतीत और पर्सनल रिलेशनशिप्स के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। अभिषेक और आकांक्षा का रिश्ता अब अतीत की बात है, लेकिन बिग बॉस के जरिए वह एक नई पहचान बनाने की कोशिश में हैं।

Location :