

रायबरेली में सड़क हादसे में युवती की मौत हो गई। युवती युवक के साथ बाइक पर थी जोकि मवेशी से टकरा गई। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: प्रतापगढ़ के मनगढ़ धाम बाइक से रायबरेली वापसी कर रहा एक युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में उसके पीछे बैठी एक युवती की मौके पर मौत हो गई जबकि युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जगतपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मनगढ़ धाम से लौट रहे बाइक सवार एक युवक व युवती की मवेशी से टक्कर हो गई। हादसे में 17 वर्षीय साल की युवती सौम्या सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, घटना जिगना पुल के पास लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर रात 8:30 बजे हुई। बाइक पर सवार 20 वर्षीय देवा सिंह और सौम्या सिंह मनगढ़ धाम से रायबरेली लौट रहे थे। देवा सिंह हरचंदपुर के रहने वाले हैं, जबकि सौम्या निराला नगर रायबरेली की रहने वाली थी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया। सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर ने बताया कि युवती की मौत मौके पर ही हो गई थी। युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।। जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
100 मीटर की दूरी पर हुआ सड़क हादसा
वहीं भदोखर थाना क्षेत्र में आज सुबह थाने से 100 मीटर की दूरी पर हुआ सड़क हादसा हुआ है। सलोन से रायबरेली की तरफ जा रही एक चार पहिया वाहन नियंत्रित होकर खाई में घुस गई। कार सवार दो लोग गंभीर रूप से हुए घायल। घायलों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल भेजा है। अन्य किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं
युवक की दर्दनाक मौत
वहीं सलोन कोतवाली क्षेत्र में करंट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक कंल बिजली का प्लग लगा रहा था। अचानक से इसमें करंट दौड़ गया जिसकी चपेट में युवक आ गया इलाज के लिए परिजन युवक को लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सलोन कोतवाली क्षेत्र के बराडीह गांव की इस घटना से यह मालूम चलता है की बरसात के कारण घरों की वायरिंग में आ रहे करंट के कारण रोजाना कोई ना कोई हाथ से हो रहे हैं जिसके कारण बहुत से लोग मौत का शिकार बन रहे हैं।