

गोरखपुर के चरनाद गांव में युवक की जामुन तोड़ते समय पेड़ की डाल टूटने से गिरकर मौत हो गई। घटना से गांव में शोक और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
जामुन तोड़ने गए युवक की मौत
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के चरनाद गांव में शनिवार सुबह एक हृदय विदारक घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। जहां 30 वर्षीय युवक सुग्रीव पुत्र मुसाफिर, जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ की डाल सहित नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव में हड़कंप मच गया और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिवार में इकलौत कमाने वाला था, जिसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब सुग्रीव जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। अचानक पेड़ की डाल टूट गई और वह डाल सहित जमीन पर आ गिरा। डाल टूटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने घायल सुग्रीव को देखा, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं दूसरी तरफ, इस मामले की सूचना मिलते ही हरपुर बुदहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे एक हादसा बताया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं जानकारी के अनुसार, सुग्रीव दो भाइयों में छोटा था और अपने माता-पिता के साथ रहकर मजदूरी करता था। वह परिवार की जीविका का मुख्य आधार था। युवक की मौत के बाद, गांव में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर फैल गई है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर पेड़ पर चढ़कर फल तोड़ने के खतरों को उजागर किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को सहायता प्रदान करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।