हिंदी
जिले में एक बड़ी घटना हुई है। गुरुवार को एक युवक काम करते हुए युवक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट
Symbolic Photo
ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित हेमिस्फीयर सोसाइटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक युवक की 14वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। मृतक की पहचान एक मजदूर के रूप में हुई है। जो सोसाइटी में निर्माण कार्य कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 10 बजे अचानक जोर की आवाज से हुआ। जिसके बाद लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर गिरा पड़ा है। आनन-फानन में सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मजदूरी का काम रहा था युवक
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक युवक सोसायटी में मजदूरी का कार्य कर रहा था। फिलहाल उसकी पहचान और अन्य विवरणों की पुष्टि की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक किस फ्लैट या क्षेत्र में काम कर रहा था और घटना के समय वहां कौन-कौन मौजूद था।
CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिससे घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह महज एक दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई साजिश है। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
निवासियों में डर का माहौल, सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद सोसायटी में भय और असमंजस का माहौल बना हुआ है। कई निवासियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि सोसायटी में बाहरी मजदूरों की आवाजाही पर समुचित निगरानी नहीं रखी जाती, जिससे इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।
पुलिस ने कहा- हर एंगल से हो रही जांच
सूरजपुर थाना पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मौत की असली वजह सामने लाई जाएगी और अगर इसमें किसी की लापरवाही या साजिश पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।