महराजगंज में पूरी होने जा रही वर्षों पुरानी मांग, ब्लॉक प्रमुख संग सदर विधायक ने किया भूमि पूजन

महराजगंज रामपुर चौराहा से कटहरा मंदिर तक का मार्ग की सालों पूरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 June 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। जहां रामपुर चौराहा से कटहरा मंदिर तक का मार्ग जो लंबे समय से बदहाल स्थिति में था, उसका जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। इस सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य रविवार को विधिवत भूमि पूजन के साथ प्रारंभ कर दिया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम का नेतृत्व सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में उत्साह और खुशी की लहर देखी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी कि यह मार्ग अत्यंत खराब स्थिति में है, जिससे न केवल आमजन को परेशानी होती है बल्कि धार्मिक स्थल तक पहुंचना भी कठिन हो गया था। कटहरा मंदिर क्षेत्र में आए दिन श्रद्धालुओं का आगमन होता है, लेकिन गड्ढों से भरी यह सड़क ग्रामीणों और दर्शनार्थियों दोनों के लिए ही मुसीबत बनी हुई थी।

कितनी है सड़क की लंबाई

जानकारी के अनुसार, इस सड़क निर्माण कार्य की कुल लंबाई 5.5 किलोमीटर और चौड़ाई 5.5 मीटर निर्धारित की गई है। यह मार्ग न केवल आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति देगा।

12.46 लाख रुपये धनराशि स्वीकृत

सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इस सड़क के निर्माण के लिए 12.46 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत करवाई। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह धनराशि सड़क निर्माण एवं मार्ग शुद्धिकरण कार्यों के लिए अवमुक्त कर दी गई है।

पूजन कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

वहीं रविवार को लखिमा थरूवा गांव में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हुए। इस मौके पर प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के एई कुनाल कुमार, जेई देवनंद और सुनील यादव, ग्राम प्रधान अनिल मधेशिया, अशोक पटेल, वीरेंद्र पासवान, रणविजय, रम्भु गुप्ता, रामराज चौरसिया, जय हिंद चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से न केवल यातायात की स्थिति सुधरेगी, बल्कि क्षेत्र में विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे। बता दें कि इस सड़क की मांग सालों से की जा रही थी, जो कि अब जाकर पूरी हुई है।

Location : 

Published :