दिल्ली की महिला बागपत में करवाना चाहती थी गुप्त रोग का इलाज, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा, पुलिस ने…

एक महिला ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दाहा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर गंभीर ठगी का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 June 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

बागपत: दिल्ली के शाहदरा इलाके की एक महिला ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के दाहा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति पर गंभीर ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) बागपत को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें बताया गया है कि आरोपी युवक ने गुप्त रोग की दवा देने के नाम पर उससे 22,500 रुपये ऑनलाइन ऐंठ लिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महिला का कहना है कि आरोपी ने इलाज में चमत्कारी असर और पूर्ण ठीक होने की गारंटी दी थी। भरोसा दिलाने के लिए उसने तीन पैकेट दवाएं महिला को कुरियर से भिजवाई। लेकिन जब महिला ने इन दवाओं का उपयोग किया तो न तो कोई स्वास्थ्य लाभ हुआ और न ही दावा किए गए परिणाम सामने आए। बाद में संदेह होने पर जब महिला ने इन दवाओं की निजी लैब में जांच कराई तो वे नकली निकली।

इसलिए पीड़िता पहुंची एसपी ऑफिस

महिला ने पहले भी इस संबंध में दोघट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आरोप है कि तब पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इस कारण पीड़िता को मजबूर होकर सीधे एसपी कार्यालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।

कई लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

शिकायत में महिला ने यह भी बताया कि आरोपी सिर्फ एक-दो लोगों को ही नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर लोगों को गुमराह कर नकली दवाएं बेचता है। वह खुद को आयुर्वेद विशेषज्ञ बताकर ऑनलाइन माध्यमों से प्रचार करता है और गुप्त रोगों से पीड़ित लोगों को चमत्कारी इलाज का झांसा देता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी 15 हजार से लेकर लाखों रुपये तक की वसूली कर चुका है और कई लोगों को झांसे में लेकर स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर चुका है।

पुलिस का बयान

इस पूरे मामले पर जब दोघट थाने के प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत हमें प्राप्त हुई है। जांच शुरू कर दी गई है और तथ्यों की पुष्टि के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपी के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इन मामलों में भी होगी जांच

अब यह भी जांच का विषय है कि क्या आरोपी के पास किसी प्रकार की मेडिकल योग्यता या औषधि निर्माण का लाइसेंस है। इसके अलावा उसके बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य पीड़ितों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Location : 

Published :