अपने ही मकान का किराया देने को मजबूर महिला, पहुंची डीएम कार्यालय, जानिए क्या है पूरी खबर

मैनपुरी में वृद्ध महिला से दबंगों द्वारा अवैध किराया वसूला जा रहा है, जिसे लेकर महिला ने शिकायत की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 June 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए बनाए गए काशीराम आवास जरूरतमंद लोगों को आश्रय प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ये आवास गरीब परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर देते हैं, ताकि वे अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। हालांकि, कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग इन आवासों का दुरुपयोग कर गरीबों का शोषण करने से बाज नहीं आते।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ऐसा ही एक मामला मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला कीरत में सामने आया है, जहां एक वृद्ध महिला ने दबंगों पर अवैध रूप से किराया वसूलने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत जिला अधिकारी (डीएम) से की है।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, नगला कीरत में बने काशीराम आवास 65/5 में रहने वाली वृद्ध महिला नेक्सी देवी पत्नी स्वर्गीय गिरद्र सिंह, मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं। पिछले चार सालों से वह इस आवास में रह रही हैं। नेक्सी देवी ने बताया कि इंदिरा आवास की निवासी माधुरी देवी और उनके सहयोगी केपी ने अपनी दबंगई का फायदा उठाकर उनसे पिछले चार सालों से हर महीने 1000 रुपये किराए के रूप में वसूल किए हैं।

दबंगों ने मकान पर लगाया ताला

वहीं इस महीने जब नेक्सी देवी ने किराया देने से मना किया, तो माधुरी और उनके सहयोगी ने उन्हें धमकी दी कि अगर किराया नहीं दिया तो आवास खाली करना होगा। जब वृद्ध महिला ने आवास खाली करने से इनकार किया, तो दबंगों ने उनके आवास पर अवैध रूप से ताला लगा दिया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप और समझाने के बाद ताला तो खोल दिया गया, लेकिन माधुरी और उनके सहयोगियों ने धमकी दी कि अगर किराया नहीं दिया गया तो उनका सामान बाहर फेंक दिया जाएगा।

इस घटना से आहत नेक्सी देवी ने न्याय की गुहार लगाने के लिए मैनपुरी के जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह के कार्यालय में एक प्रार्थना पत्र सौंपा। अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने पूरी घटना का वर्णन करते हुए बताया कि वह एक गरीब और असहाय महिला हैं, जो मेहनत-मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती हैं। उन्होंने जिला अधिकारी से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है।

डीएम ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

जिला अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने पीड़ित वृद्ध महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 13 June 2025, 3:45 PM IST