रायबरेली में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर अनोखा कदम, किया ये खास काम

विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आज भारत विकास परिषद संस्था द्वारा पौधरोपण किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 4 June 2025, 6:00 PM IST
google-preferred

रायबरेली: विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद, रायबरेली द्वारा शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने आए हुए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि एक पेड़ अपनी माँ के नाम के साथ-साथ, हर व्यक्ति को अपने बच्चों के नाम से भी एक-एक पेड़ लगाने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि भविष्य में हमारे बच्चों को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अम्बरीष अग्रवाल ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या स्मिता मिश्रा को पर्यावरण संरक्षण अभियान में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। परिषद के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी प्रांतीय उपाध्यक्ष नवल किशोर बाजपेयी द्वारा प्रदान की गई।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष राकेश कक्कड़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार मिश्रा ने आए हुए सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। भारत विकास परिषद के सचिव अजय त्रिवेदी ने कहा कि भारत विकास परिषद पर्यावरण के साथ-साथ विभिन्न सेवा क्षेत्रों में अपनी सेवायें देने के लिए कटिबद्ध है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के संरक्षक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष वी. के. अग्निहोत्री, उमेश अग्रवाल, राकेश मिश्रा, कमलेश श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, विजय सिंह, राजाराम मौर्य, शिव कुमार गुप्ता, हरिशंकर मिश्रा, दलजीत कौर, लालता प्रसाद पांडेय का सहयोग सराहनीय रहा।

छात्राओं को हेल्दी जीवन शैली व डाइट के बारे में दी जानकारी

श्री के०बी० सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज, रायबरेली महिला जिला चिकित्सालय से डाइटिशियन हेमलता द्वारा छात्राओं को पोषण और स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए हेल्दी जीवन शैली तथा हेल्दी डाइट के बारे मे बेहद विस्तार से बताया प्रिंसिपल डॉ बरखा भारती, संतोष कुमारी, गायत्री चौरसिया योग टीचर भी उपस्थित रही समर कैप के 15वे दिन हिंदी व्याकरण कल्पना सीन कहानी पर बच्चों के व्यक्तित्व की गतिविधियों को बताई गई ओर भविष्य के बारे में चर्चा की गई बताया गया कि हमारे भविष्य में हिंदी सबसे बड़ी महत्वपूर्ण विषय है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि F G कॉलेज के प्रोफेसर डॉ किरण श्रीवास्तव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ बरखा भारती ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया कार्यक्रम में गायत्री चौरसिया, संतोष कुमारी, आदि मौजूद रहे हैं

Location : 

Published :