बाराबंकी में हुआ दर्दनाक हादसा, 24 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस कर रही जांच

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेड़ से लटका हुआ किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पेड़ से लटका हुआ किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।  बाराबंकी में घर से 500 मीटर दूर एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी।

पेड़ से लटका मिला शव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक कल शाम शराब पी थी और उसके बाद कल से वह घर से गायब हो गया। इसके बाद आज उसका सुबह उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया। बाराबंकी के सतरिख थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय करन निषाद का शव पेड़ से लटका मिला। करन गुरुवार शाम शराब के नशे में घर से निकल गया था।

शराब पीकर घर से निकला था 

घटना की जानकारी के अनुसार, करन का शव उनके घर से लगभग 500 मीटर दूर अनिल संत के फार्म हाउस के पास जंगल में मिला। सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मृतक के पिता का नाम जगन्नाथ है। ग्रामीणों के अनुसार, करन शराब पीकर घर से निकला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन

थाना प्रभारी अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पुलिस टीम सभी पहलुओं की गहराई से छानबीन कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मामले को और गंभीरता से लिया जाएगा और यदि किसी प्रकार का अपराध सामने आता है, तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है ताकि इस मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचा जा सके। पुलिस प्रशासन इस मामले को पूरी निष्पक्षता से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 24 May 2025, 10:19 AM IST

Related News

No related posts found.