

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बुधवार शाम वन विभाग के डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई थी। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़
डंपिंग यार्ड में लगी भयानक आग (सोर्स- इंटरनेट)
आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां डंपिंग यार्ड में भीषण आग लग गई। यह आग सिधारी थाना क्षेत्र के मंडलायुक्त कार्यालय के समीप वन विभाग द्वारा बनाए गए डंपिंग यार्ड में लगी थी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पहुंची
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम किया। हालांकि आग इतनी भयानक थी कि उसमें जल्दी से काबू नहीं पाया जा सका।
लोगों ने भी आग पर काबू पाने का किया प्रयास
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के बाद लोग भी आग पर काबू पाने के कार्य में जुट गए। बता दें कि घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़िया पहुंची थी, लेकिन भीषण आग के चलते आग पर आसानी से काबू नहीं पा पाए।
बुधवार शाम को लगी थी आग
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि आग की यह घटना बुधवार शाम लगतभग सात बजे हुई। वन विभाग पेड़ों की कटाई करने के बाद उन्हें कमिश्नर ऑफिस के पास अपने यार्ड में रखते हैं और फिर उसकी नीलामी करते हैं।
कोई हताहत नहीं
हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आग कैसी लगी है और अब तक कोई हताहत की सूचना भी नहीं मिली है। यूपी में भीषण गर्मी के चलते आगे की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है। राज्य सरकार भी अभी इस विषय पर ज्यादा जोर नहीं दे रही है। कुछ दिन पहले लखनऊ में भी आग की घटना हुई थी।
लखनऊ की झुग्गी-झोपड़ियों में भी लगी थी आग
मंगलवार की देर रात को यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भीषण आग लगी थी, जिसने चारों ओर अफरा-तफरी मचा दिया था। यह आग बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी, जिसका शिकार केसरी खेड़ा में मौजूद झुग्गी-झोपड़िया हुई। इस घटना में 200 से अधिक झोपड़िया जलकर राख हो गई है। आग की घटना से पूरा इलाका दहल उठा। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाया।