Hardoi News: जिला महिला अस्पताल में युवक और सुरक्षा कर्मियों के बीच हुआ भयानक विवाद, पत्नी के साथ मारपीट का लगाया आरोप

हरदोई के जिला महिला अस्पताल का एक मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां युवक और कर्मचारी गाली-गलौज करते हुए नज़र आ रहे हैं। पूरी घटना के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 May 2025, 1:48 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक मामला काफी तेजी से पूरे राज्य में फैल रहा है, जिसने हर तरफ सनसनी फैला दी है। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में अपनी पत्नी को लेकर आए एक युवक ने किसी बात को लेकर सुरक्षा कर्मियों के साथ विवाद कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच खूब गाली गलौज हुआ।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाकर मामले को शांत कराया लेकिन इस दौरान युवक ने सुरक्षा कर्मियों पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगाया, मारपीट का आरोप लगाते हुए युवक सुरक्षा कर्मियों को गाली गलौज करता रहा जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और कार्यवाही की बात कह रही है।

पत्नी के साथ मारपीट का लगाया आरोप
बता दें कि बीती रात महिला चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्षा कर्मियों एवं सूरज त्रिवेदी उर्फ रावण नाम के एक व्यक्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। सूरज त्रिवेदी उर्फ रावण ने सुरक्षा कर्मियों पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं।

सुरक्षा कर्मियों ने भी लगाया आरोप
वहीं सुरक्षा कर्मियों ने भी सूरज त्रिवेदी उर्फ रावण पर आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति ने सुरक्षा कर्मियों से अभद्रता और गाली गलोच की है, हालांकि सूरज नाम का युवक पुलिस कर्मियों के सामने भी सुरक्षा कर्मियों को गाली गलोच और अभद्रता करता रहा जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं तहरीर लेकर कार्यवाही की बात कह रही है।

स्थानीय लोगों का बयान
स्थानीय लोगों की माने तो मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों का रवैया भी वहां आने वाले मरीजों और तीमारदारों के प्रति कुछ ठीक नहीं रहता है। सुरक्षा कर्मियों वहां आने बालों के साथ कई बार अभद्र व्यवहार कर चुके हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में प्राचार्य तक भी पहुंची थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते अब आए दिन सुरक्षा कर्मियों और तीमारदारों के बीच इस तरह का विवाद होता रहता है।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 20 May 2025, 1:48 PM IST

Advertisement
Advertisement