प्रयागराज के सेंट्रल जेल में मिला अली के नाम का पार्सल! मचा हड़कंप

नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद के बेटे अली को हाई सिक्योरिटी सेल के अंदर रखा गया है। यहां कैश मिलने के मामले के बाद भी दो अधिकारियों और एक कर्मचारी पर कार्रवाई होने के बावजूद मामला पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 8 July 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

Prayagraj: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अतीक अहमद के बेटे अली को हाई सिक्योरिटी सेल के अंदर रखा गया है। यहां कैश मिलने के मामले के बाद भी दो अधिकारियों और एक कर्मचारी पर कार्रवाई होने के बावजूद मामला पूरी तरह से शांत नहीं हो पाया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  अली को विशेष सुरक्षा कक्ष (2) फांसी घर में शिफ्ट करने के बाद से ही एक बार फिर जेल प्रशासन की चूक देखने को मिली है। जेल के अंदर अली के नाम पर पार्सल भेजा गया है।

जेल में अली के पार्सल पहुंचने के मामले में जेल प्रशासन

जानकारी के मुताबिक,  यह पार्सल फ्लिप कार्ट से किसी रिश्तेदार ने एक नहीं तीन बार भेजा गया है। इसका खुलासा तब हुआ जब अली के सेल में कैश गिनने का मामला उजागर हुआ था। अब जेल में पार्सल पहुंचने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।जेल मैनुअल में जारी गाइडलाइऩ के अनुसार, किसी भी बंदी को उसके घर का सामान बिना चेकिंग के नहीं दे सकते हैं। इसके अलावा जेल में चार स्थानों पर चेकिंग होने के बाद ही बंदी के पास सामान पहुंचाया जाता है।हालांकि जेल में अली के पार्सल पहुंचने के मामले में जेल प्रशासन ने भी कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है। फिलहाल फ्लिप कार्ट से भेजे गए पार्सल की जांच डीआईजी जेल राजेश श्रीवास्तव द्वारा जांच की जा रही है।

कैश गिनते हुए सीसीटीवी में मुख्य कंट्रोल रूम

16 जून को अली अपनी हाई सिक्योरिटी सेल में मौजूद था। उस दिन उसकी अधिवक्ता मुलाकात करने के लिए पहुंची थी। जिसमें अधिवक्ता आशुतोष पांडेय ने अली के साथ मुलाकात की। उसी दिन अली अपनी सेल में कैश गिनते हुए सीसीटीवी में मुख्य कंट्रोल रूम में मिला था। उसी दिन अली का पार्सल भी फ्लिप कार्ट से पहुंच गया था। इसमें खाने का सामान और कुछ कपड़े थे। उस पार्सल पर उसकी बुआ यानि अतीक अहमद की बहन शाहीन परवीन का नाम दिया हुआ था। जेल के एक अधिकारी के मुताबिक अली का यह तीसरा पार्सल बताया जा रहा है।

यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: प्रतापगढ़ में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, इस वारदात के बाद चल रहा था फरार

 

Location : 

Published :