पुष्पराज चौराहे से फ़ैज़ाबाद जेल तक निकला मार्च, जानें क्या है पूरा मामला

काकोरी एक्शन की शताब्दी के अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट की ओर से अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के शहादत दिवस पर शनिवार को ‘याद करो कुर्बानी मार्च’ निकाला गया। यह मार्च पुष्पराज चौराहे से शुरू होकर फ़ैज़ाबाद जेल तक पहुंचा, जहां शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 December 2025, 5:50 PM IST

Ayodhya: काकोरी एक्शन की शताब्दी के अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट की ओर से अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ के शहादत दिवस पर शनिवार को ‘याद करो कुर्बानी मार्च’ निकाला गया। यह मार्च पुष्पराज चौराहे से शुरू होकर फ़ैज़ाबाद जेल तक पहुंचा, जहां शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

देशभक्ति नारों से गूंजा रास्ता

मार्च के दौरान पूरे मार्ग पर देशभक्ति और क्रांतिकारी विचारों से जुड़े नारों की गूंज सुनाई दी। प्रतिभागियों ने ‘इंकलाब जिंदाबाद’, ‘क्रांतिकारी परंपरा जिंदाबाद’, ‘सांझी शहादत सांझी विरासत जिंदाबाद’, ‘शहीद तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे’, ‘हमारी एकता जिंदाबाद’ और ‘काकोरी के अमर शहीदों को लाल सलाम’ जैसे नारे लगाए। इन नारों के माध्यम से आज़ादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले सेनानियों को याद किया गया।

Ayodhya: राम मंदिर में पुजारी बनने की क्या है प्रक्रिया? जानें कितनी मिलती है मासिक सैलरी

बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी

इस कुर्बानी मार्च में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग, लेखक, संस्कृति कर्मी और समाजसेवी शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर काकोरी एक्शन के अमर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। मार्च के समापन पर फ़ैज़ाबाद जेल परिसर में स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन

इस अवसर पर शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि काकोरी एक्शन की शताब्दी के तहत ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन है। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आज़ादी की लड़ाई से जुड़े क्रांतिकारी विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

Ayodhya: यंग इंडियन मामले में ईडी की कार्रवाई दुर्भावनावश, कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

नई पीढ़ी तक पहुंचे बलिदान की भावना

सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि काकोरी कांड के अमर शहीदों का बलिदान देश के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी क्रांतिकारी चेतना, साहस और मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां देश के लिए किए गए त्याग को समझ सकें और उससे प्रेरणा ले सकें। “आज का यह मार्च काकोरी के अमर शहीदों को याद करने और उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का प्रयास है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनके सपनों को साकार करें और उनके मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं।”

Location : 
  • Ayodhya

Published : 
  • 19 December 2025, 5:50 PM IST