हिंदी
बछरावां थाना क्षेत्र के भार्गव भाटिया मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रेलवे पटरी पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से प्री-नर्सरी की 4 वर्षीय छात्रा वाणी की मौत हो गई।
मासूम की दर्दनाक मौत
बछरावां/रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के भार्गव भाटिया मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रेलवे पटरी पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से प्री-नर्सरी की 4 वर्षीय छात्रा वाणी की मौत हो गई। उसके साथ चल रही आया गुड्डी (40) गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:25 बजे उस समय हुआ जब आया वाणी को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ने बच्ची और उसके साथ मौजूद आए को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची वाणी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल आए गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
मृत बच्ची वाणी, बछरावां कस्बे के आजाद नगर निवासी पूनम की बेटी थी। वाणी स्थानीय प्री-नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी। परिवार और मोहल्ले में इस हादसे की खबर फैलते ही मातम छा गया।
फतेहपुर-कानपुर हाईवे पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर घायल
जीआरपी बछरावां प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा और स्थानीय पुलिस मिलकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा भी की जाएगी।