रायबरेली में दिल दहला देने वाली घटना, मासूम की दर्दनाक मौत

बछरावां थाना क्षेत्र के भार्गव भाटिया मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रेलवे पटरी पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से प्री-नर्सरी की 4 वर्षीय छात्रा वाणी की मौत हो गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 December 2025, 8:59 PM IST
google-preferred

बछरावां/रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के भार्गव भाटिया मोहल्ले में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। रेलवे पटरी पार करते समय वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से प्री-नर्सरी की 4 वर्षीय छात्रा वाणी की मौत हो गई। उसके साथ चल रही आया गुड्डी (40) गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना का विवरण

हादसा शुक्रवार शाम करीब 5:25 बजे उस समय हुआ जब आया वाणी को स्कूल से लेकर घर छोड़ने जा रही थी। रेलवे ट्रैक पार करते समय रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ने बच्ची और उसके साथ मौजूद आए को अपनी चपेट में ले लिया।

लंदन की सड़कों पर पान-गुटखा के दाग: महिला पत्रकार के वीडियो ने मचाया बवाल, भारतीय यूजर्स भी हुए शर्मिंदा

मौके पर पहुंची भीड़ और बचाव कार्य

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत सीएचसी बछरावां पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बच्ची वाणी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल आए गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

मृतक और परिवार की जानकारी

मृत बच्ची वाणी, बछरावां कस्बे के आजाद नगर निवासी पूनम की बेटी थी। वाणी स्थानीय प्री-नर्सरी स्कूल में पढ़ती थी। परिवार और मोहल्ले में इस हादसे की खबर फैलते ही मातम छा गया।

फतेहपुर-कानपुर हाईवे पर खड़ी कार को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोग गंभीर घायल

प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच

जीआरपी बछरावां प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे सुरक्षा और स्थानीय पुलिस मिलकर आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और सुरक्षा मानकों की समीक्षा भी की जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 26 December 2025, 8:59 PM IST