

जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रंजिश के चलते एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी में दिल दहला देने वाली वारदात
बाराबंकी: जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रंजिश के चलते एक युवक को छत से नीचे फेंक दिया गया। युवक ने लखनऊ के लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित कांशीराम कॉलोनी का है। मृतक युवक की पहचान मोनू (25) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात मोनू को उसके दोस्तों ने चौथी मंजिल की छत पर बुलाया था। वहां पहले से ही कुछ युवकों – महताब, निहाल, टेनी, आकिब आदि के बीच झगड़ा चल रहा था। मोनू का भाई भी मौके पर मौजूद था। मोनू ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तभी आरोपियों ने मोनू को पकड़कर छत से नीचे फेंक दिया।
मोनू के पिता राकेश ने बताया कि उनके बेटे की इन युवकों से पहले से रंजिश चल रही थी। आरोप है कि कॉलोनी में बड़े स्तर पर जुए का खेल चलता है, जिसका मोनू विरोध करता था। इसी वजह से आरोपी उससे नाराज रहते थे। घटना के दिन मोनू जब काम से लौटकर आया तो कुछ ही देर बाद उसके दोस्त उसे बुलाकर ले गए और वारदात को अंजाम दिया।
परिजन तुरंत मोनू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और पिता राकेश की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दो आरोपियों – महताब और निहाल – को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिससे जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की संभावना है।