

महराजगंज में जिला क्रीड़ा स्टेडियम में सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीणा
महराजगंज: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महराजगंज जनपद में शुक्रवार को भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन जिला क्रीड़ा स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग सैकड़ों लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी, छात्र, खिलाड़ी और आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की शुरुआत निर्धारित समय पर योग प्रोटोकॉल के अनुसार की गई, जिसमें योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को वज्रासन, ताड़ासन, भुजंगासन, शवासन सहित विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया। योगाभ्यास के दौरान पूरा स्टेडियम अनुशासन, ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण से सराबोर रहा।
महराजगंज: 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग कार्यक्रम
➡️ जिला क्रीड़ा स्टेडियम में हुआ सामूहिक योगाभ्यास
➡️ सैकड़ों लोगों ने मिलकर दिया स्वस्थ जीवन का संदेश@DmMaharajganj #Maharajganj #InternationalDayofYoga2025 #InternationalDayofYoga #InternationalYogaDay2025 #Yoga… pic.twitter.com/RGyy2wLmsn— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 21, 2025
योग भारत की "अमूल्य देन"- अनुज झा
इस अवसर पर जिले के नोडल अधिकारी अनुज झा ने योग को मानवता और विश्व के लिए भारत की "अमूल्य देन" बताया। उन्होंने कहा कि “नियमित योगाभ्यास से दैनिक जीवन में उत्पन्न होने वाली कई शारीरिक और मानसिक व्याधियों से छुटकारा पाया जा सकता है। योग अब केवल भारत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह वैश्विक स्वास्थ्य आंदोलन बन चुका है।”
कार्यक्रम में उपस्थित महराजगंज सदर क्षेत्र के विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “आज पूरी दुनिया योग को सम्मान दे रही है। यह भारत की संस्कृति, दर्शन और ज्ञान का परिणाम है कि विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है।”
योग आत्मा का विश्राम- संतोष कुमार शर्मा
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा, “योग सिर्फ व्यायाम नहीं, बल्कि यह आत्मा का विश्राम है। यह शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने योग को स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए अनिवार्य बताया और युवाओं से अपील की कि वे नियमित रूप से योग करें। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
वृक्षारोपण करते हुए डीएम संतोष कुमार शर्मा
वृक्षारोपण का कार्यक्रम
योगाभ्यास सत्र के बाद सभी अतिथियों द्वारा स्टेडियम परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, जिससे कार्यक्रम को और भी सार्थकता मिली।
इस अवसर पर सीडीओ अनुराज जैन, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल समेत कई अधिकारी और नेता मौजूद रहे।