

बलिया जनपद में आज श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की भव्य कलश और शोभायात्रा निकाली गई है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
भव्य कलश यात्रा
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक भव्य आयोजन हुआ है, जहां नगर से सटे मिड्ढा गांव स्थित मां काली मंदिर पर 28 मई 2025 से आयोजित श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की कलश व शोभायात्रा धूमधाम से स्वामी आनंद जी महाराज के नेतृत्व में निकाली गई। वही भव्य कलश एवं शोभा यात्रा की पूर्व संध्या पर माँ काली मंदिर पर महिलाओं ने हजारों दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो आसमान से धरती पर तारे उतर आए हो।
कहां-कहां गई रैली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह मां काली मंदिर से कलश व शोभायात्रा निकलकर बैजू बाबा स्थान होते हुए गिरवर दास की कुटिया पर गई। वहां से बाजार स्थित शिव मंदिर पर पहुंची। इसके बाद कलश यात्रा सोनार मोहल्ला होते हुए पकड़ी तर और गोरथाना के पोखरा पर पहुँची। वहां से मुख्य मार्ग गड़वार-बलिया होते हुए हरिजन बस्ती होते हुए लक्ष्मीराम ब्रह्म स्थान पर पहुँची। यहां से पुन: मां काली स्थान पर जाकर समाप्त हो गई।
सात दिन का पूरा कार्यक्रम
स्वामी आनन्द जी महाराज ने बताया कि बुधवार की शाम को हनुमान जी की प्रतिमा का जल अभिषेक होगा। वही 29 मई को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश होगा। जबकि 30 मई को बेदी पूजन एवं अरणी मंथन द्वारा अग्नि देव का प्राकट्य होगा। एक जून को हनुमत महाआरती आयोजित की जाएगी। वही तीन जून को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा का आयोजन होगा।
महाराज ने लोगों से की महायज्ञ में पहुंचने की अपील
स्वामी आनन्द जी महाराज ने आगे बताया कि प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक पूजन एवं सायं 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक श्रीराम कथा का प्रवचन साध्वी लाडली किशोरी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में महायज्ञ में पहुंचने की अपील की है।
मौके पर उपस्थित रहे ये लोग
इसके अलावा उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए छोटे-बड़े झूले के अलावा बड़ी चर्खी, ब्रेक डांस, ट्रेन झूला एवं नाश्ता व पानी की दुकान लगी चुकी है। इस मौके पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, सनक कुमार पांडेय, सुरेंद्र चौरसिया, प्रधान मनिंद्र बहादुर ठाकुर, विनोद सिंह, अशोक गुप्ता, अजय चौरसिया, नन्हे सिंह, कनक, मलय, चुन्नू सिंह, सोनू सिंह, पिंटू पांडेय, धन्नू पांडेय, पंकज, गुड्डू गोंड, भोला गोंड, समेत हजारों महिला व पुरुष मौजूद रहे।