कासगंज में भव्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन, हजारों लोग उत्साह के साथ हुए शामिल

कासगंज में आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने बढ़कर हिस्सा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 21 June 2025, 2:18 PM IST
google-preferred

कासगंज: कासगंज जनपद में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह भव्य आयोजन नवीन पुलिस लाइन, कासगंज में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) रजनीकांत माहेश्वरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के नागरिकों, अधिकारियों, छात्रों, शिक्षकों और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति और समग्र कल्याण के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा का अमूल्य हिस्सा है। यह हमें मानसिक शांति, आत्मविश्वास, संयम और सहनशक्ति प्रदान करता है। योग के नियमित अभ्यास से हम जीवन में संतुलन और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

children did yoga

बच्चों ने किया योग

उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। विशेष रूप से, उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों जैसे दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्ग के लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया, ताकि योग का लाभ समाज के हर तबके तक पहुंचे।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में कासगंज विधायक देवेंद्र राजपूत, निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल, जेसी चतुर्वेदी, सीओ कासगंज, सीओ सहावर, जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, पत्रकारों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और आमजन ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया।

विभिन्न प्रकार के योगासनों का किया अभ्यास

योग सत्र के दौरान विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास किया गया, जिसमें प्राणायाम, सूर्य नमस्कार और अन्य आसन शामिल थे। इन आसनों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला गया। योग प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को योग के वैज्ञानिक लाभों के बारे में बताया और इसे नियमित रूप से करने की सलाह दी।

इस अवसर पर विशेष रूप से दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के लोगों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और अधिक समावेशी बनाया। योग को भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर बताते हुए, वक्ताओं ने इसे वैश्विक स्तर पर अपनाए जाने की सराहना की।

Location : 
  • Kasganj

Published : 
  • 21 June 2025, 2:18 PM IST