मेरठ में तेज तूफान ने किए कई घर बर्बाद: पेड़ गिरने से बेटे के सामने पिता की मौत, दीवार के नीचे दबकर बिहार का मंसूर तड़प-तड़पकर मरा

बीती रात को एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में तेज तूफान आया था। जिसमें काफी लोगों की असमय मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 May 2025, 12:37 PM IST
google-preferred

मेरठ: देर रात आए तेज आंधी-तूफान ने गांव बड़कली में एक हृदयविदारक हादसे को जन्म दे दिया। गांव के बाहर स्थित एक पुराना पीपल का पेड़ अचानक से सड़क पर गिर पड़ा और उसी वक्त वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल पर जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में बाइक चला रहे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे उसका 8 वर्षीय बेटा बच गया। इस हादसे के दौरान 8 वर्षीय बेटे के सामने उसके पिता ने दम तोड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब गांव बड़कली निवासी अमित अपने रिश्तेदार को छोड़कर अपने बेटे आर्यन के साथ देर रात घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक आई तेज आंधी के बीच सड़क किनारे खड़ा वर्षों पुराना पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया और चलती मोटरसाइकिल पर गिर पड़ा।

मोटरसाइकिल से कूदकर बच्चे ने बचाई जान

पेड़ की चपेट में आने से अमित उसकी नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आठ साल का आर्यन किसी तरह मोटरसाइकिल से कूदकर जान बचाने में सफल रहा। यह हादसा देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी।

परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अमित खेती करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी असमय मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन बेसुध हैं।

दीवार के नीचे दबा मजदूर

वहीं, इस आंधी-तूफान से मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास बने कजरिया शोरूम के बाहर खड़ी दीवार अचानक से गिर गई। दीवार के गिर जाने से उसके नीचे एक मजदूर दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी रात मजदूर का शव दीवार के नीचे ही दबा पड़ा रहा। गुरुवार की सुबह जब सर्विस रोड से शोरूम के पास कुछ लोग निकल कर जा रहे थे तो उन्होंने दीवार के नीचे दबे पड़े शव को देखा और इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।

मौके पर ही मौत

सूचना मिलने पर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले मजदूर मंसूर के रूप में हुई। मंसूर मोदीपुरम कोणार्क कॉलोनी में जैन नाम के व्यक्ति के मकान पर कार्य कर रहा था और कल रात वह काम खत्म करने के बाद जा रहा था, जब उसके साथ यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

Location : 

Published :