Sonbhadra News: रोड किनारे खुले कुएं में गिरी गौवंश, मंजर देख लोगों में मचा हड़कंप

यूपी के सोनभद्र में उस वक्त हड़कंप मचा जब एक खुले कुएं में गौवंश गिर गई। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 June 2025, 1:10 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से हैरात अंगेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना दिया। बता दें कि चोपन थाना क्षेत्र के चोपन थाना के समीप रोड किनारे खुले कुएं में एक गौवंश गिर गया। घटना देख लोगों में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने तत्काल रेस्क्यू टीम को सूचना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से गौवंश को कुएं से बाहर निकाला। बता दें कि गौवंश के कुएं से बाहर निकलते ही पशुपालक और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही खुले कुएं को ढका जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की मांग
बताते चलें कि मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि हिदायत के बावजूद भी कुएं को नहीं ढका गया है, जिससे यह घटना हुई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही कुएं को ढकने की कार्रवाई की जाए, ताकि जान-माल की हानि से बचा जा सके। वहीं रेस्क्यू टीम की टीम ने गौवंश को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और पशुपालक ने उनका आभार व्यक्त किया है।

गौवंश का अन्य मामला
ऐसे ही एक मामला इटहा के जलेसर के गांव गहला में हुआ था, जहां गाय को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि चरते समय गाय एक पुराने खुले कुएं में गिर गई और अगले दिन गाय की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया।

सूचना मिलते ही एसडीएम भावना विमल ने निर्देश जारी किया, जिसके बाद तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय के नेतृत्व में ऑपरेशन हुआ। बता दें कि क्रेन की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसके बाद सभी ने राहत  भरी सांस ली। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाय तकरीबन 12 घंटे तक कुएं में फंसी रही। गाय के बाहर निकलने के बाद ग्रामीणों ने एसडीएम भावना विमल और तहसीलदार नीरज के कार्यों की सराहना की। यूपी में ऐसी घटना कई बार होती है, जिसमें प्रशासन और स्थानीय लोग एकजुट होकर काम करते हैं।

Location : 

Published :