घर के सामने खड़े भाइयों को मारी गाड़ी ने टक्कर, एक की मौत

रायबरेली में घर के सामने खड़े दो भाईयों को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमे एक भाई की दर्दनाक मौत हो गई। पूरी खबर पढ़िए डायनामाइट न्यूज़ पर।

रायबरेली: घर के दरवाजे खड़े दो सगे भाईयों को तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों में एक की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र पूरे पदुम मजरे खरौली गाँव निवासी दिनेश कुमार का सूची खरौली मार्ग पर घर है। सोमवार की शाम दिनेश कुमार अपने भाई रमेश कुमार के साथ घर सामने ही सड़क किनारे खड़ा था। इतने में सूची की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सवार ने उन्हें रौंद दिया।

इस हादसे से दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो। परिजन उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी के गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते हैं वहां पहुंचते ही दिनेश कुमार 30 वर्ष की मौत हो गई । जबकि उसके भाई रमेश का उपचार जारी है।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में दिनेश कुमार की जिला अस्पताल में मौत हुई है। उसका शव कब्जे में ले लिया गया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Location : 

Published :