हिंदी
बलिया में पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ में विशाल यादव उर्फ नेता यादव के दाहिने पैर में गोली लगी। चोरी की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद हुई।
मुठभेड़ में घायल बदमाश
बलिया: यूपी के बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली मुठभेड़ ने इलाके में सनसनी फैला दी। रात के सन्नाटे को चीरती गोली की आवाज ने सभी को चौंका दिया, जब पुलिस ने एक कुख्यात गौ तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह रोमांचक घटना देवपुर रेगुलेटर से महज 500 मीटर दूर मुड़िकटवा पुल के पास रात करीब 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि रेवती पुलिस ने अपनी सतर्कता और सूझबूझ से एक खतरनाक अपराधी को दबोच लिया।
बलिया: रेवती पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़
➡️देवपुर रेगुलेटर से 500 मीटर दूर मुड़िकटवा पुल के पास हुई मुठभेड़
➡️घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
➡️मामले की जांच जारी@balliapolice @Uppolice #Ballia #crime pic.twitter.com/SJyJ3kwBUv— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 27, 2025
पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौ तस्करी का एक कुख्यात अपराधी, विशाल यादव उर्फ नेता यादव चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिहार की ओर भागने की फिराक में है। सूचना के आधार पर रेवती पुलिस ने मुड़िकटवा पुल के आसपास चेकिंग शुरू की। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध बाइक सवार को रोका, उसने तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अंधेरे में गोलियों की गूंज ने माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया।
पुलिस ने की आरोपी की पहचान
वहीं पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और एक गोली चलाई, जो सीधे गौ तस्कर के दाहिने पैर में जा लगी। घायल तस्कर मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस ने तत्काल उसे नियंत्रण में लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल यादव उर्फ नेता यादव पुत्र जिउत यादव उर्फ जितेंद्र यादव, निवासी करम्मरपुर, थाना खेजुरी, जनपद बलिया बताया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
इस दौरान, आरोपी ने कबूल किया कि वह गौ तस्करी के धंधे में लिप्त था और चोरी की बाइक से बिहार भागने की योजना बना रहा था। वह रेवती थाने में गौ हत्या निवारण अधिनियम की धारा 3/5A/8B के तहत पहले से वांछित था। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई सुनियोजित थी। चेकिंग के दौरान तस्कर ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी।