महराजगंज में पैसे के विवाद में पीएनसी डंपर चालकों के बीच खूनी संघर्ष, एक की मौत

जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में शनिवार शाम पैसे के लेन-देन को लेकर पीएनसी के दो डंपर चालकों में खूनी झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक चालक ने सरिया घोंपकर दूसरे की हत्या कर दी। मृतक गोरखपुर का रहने वाला था, जबकि आरोपी देवरिया का निवासी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूरी खबर

Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब प्राइवेट नंबर कॉन्ट्रैक्ट (पीएनसी) के दो डंपर चालकों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। गुस्से में आए एक चालक ने अपने साथी पर सरिया से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, चालक अजय यादव और प्रेम शंकर पांडेय शाम को एक शराब भठ्ठी से लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि प्रेम शंकर ने अचानक सरिया से अजय पर वार कर दिया। सरिया सीधे उसके सीने में जा धंसा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल अजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Chamoli Disaster: नंदानगर पहुंचे सीएम धामी, रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

मृतक की पहचान और परिवार का मातम

मृतक की पहचान अजय यादव (उम्र लगभग 30 वर्ष) निवासी ग्रामसभा छेदी डडवा, मालहनपार, थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। अजय पीएनसी में डंपर चालक था। उसके पिता रामनयन यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अजय की पत्नी और एक छोटा बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।

DME में ‘फ्यूचर ऑफ लर्निंग: एआई एंड रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस’ पर कॉन्क्लेव, जानिये AI के फ्यूचर पर क्या बोले विशेषज्ञ

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही कोल्हुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ गौरव कन्नौजिया ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी प्रेम शंकर पांडेय, निवासी थाना बरहज जिला देवरिया, के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

Location :