

बागपत में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसके बाद चारों तरह अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मकान भरभराकर गिर गया
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा इस्लामपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव में स्थित एक पुराना मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। जिसमें दबकर 7 मवेशियों की मौत हो गई। इसके अलावा इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह मकान गांव निवासी नरेश का था। नरेश डेयरी का व्यवसाय करता है। हादसे के समय मकान में लगभग 20 मवेशी मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह लगभग 6 बजे अचानक तेज आवाज के साथ मकान गिर गया। मलबे में दबे मवेशियों को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक सात मवेशियों की मौत हो चुकी थी।
तीन लोग अस्पताल में एडमिट
घटना में रोशन, मंगल और संदीप नामक तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। जिन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक तीनों की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन अभी डॉक्टरों ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी।
मलबा हटाया जा रहा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है, जो मलबा हटाने में प्रशासन की मदद कर रही है।
इस वजह से हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते मकान की दीवारें कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाने के बाद ही स्थिति का पूरी तरह से आंकलन किया जा सकेगा। ग्राम प्रधान और प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। साथ ही अन्य जर्जर मकानों की भी जांच शुरू कर दी गई है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।