48 घंटे हो गए, लेकिन अभी तक नोएडा पुलिस खाली हाथ, आखिर कब होगा “सूटकेस हत्याकांड” का खुलासा?

Noida के Sector-145 Dumping Yard में बैग के अंदर मिली अज्ञात युवती की लाश ने पुलिस को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर तक CCTV और कूड़ा डंपरों की जांच के लिए मजबूर कर दिया है। IS TMS से हर सुराग खंगाला जा रहा है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 3:17 PM IST

Noida: नोएडा के सेक्टर-145 स्थित डंपिंग यार्ड में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कूड़े के ढेर के बीच एक बैग के अंदर युवती की लाश मिली। बदबू और सन्नाटे के बीच सामने आया यह मंजर किसी खौफनाक अपराध की कहानी कह रहा था। अब तक न तो युवती की शिनाख्त हो सकी है और न ही कातिल का कोई पुख्ता सुराग, लेकिन पुलिस ने जांच का दायरा इतना बढ़ा दिया है कि दिल्ली से नोएडा तक हर कूड़ा गाड़ी शक के घेरे में आ गई है।

IS TMS से हर मूवमेंट पर नजर

पुलिस ने अब तकनीक का सहारा लेते हुए आईएस टीएमएस सिस्टम के जरिए दिल्ली बार्डर से नोएडा की ओर आने वाले कूड़ा डंपरों और अन्य भारी वाहनों की निगरानी शुरू कर दी है। इससे पहले भी सिर कटी लाश के एक मामले में इसी सिस्टम से अहम सुराग मिला था। पुलिस डंपिंग यार्ड में आने-जाने वाले सभी वाहनों का डाटा खंगाल रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव किस रास्ते से यहां पहुंचा।

मेरठ में एग्जाम देने तमंचा लेकर पहुंचा स्टूडेंट, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- मैं मजबूर हूं साहब

कूड़ा उठाने वाली कंपनी भी रडार पर

नोएडा में कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एजी एनवायरो कंपनी के पास है। कंपनी के सभी वाहन जीपीएस ट्रैकिंग पर चलते हैं। पुलिस ने इनके ड्राइवरों से पूछताछ शुरू कर दी है और बरामद बैग की तस्वीरें दिखाकर जानकारी जुटाई जा रही है। जांच का फोकस इस बात पर है कि कहीं शव किसी कूड़ा गाड़ी में तो नहीं लाया गया।

Delhi-Noida Border के CCTV खंगाले

सोमवार को पुलिस ने दिल्ली-नोएडा सीमा पर स्थित हरि दर्शन बार्डर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। इसके साथ ही झुंडपुरा बार्डर, कालिंदी कुंज और डीएनडी बार्डर की रिकॉर्डिंग भी खंगाली गई। जांच के दौरान कुछ कूड़ा गाड़ियां संदिग्ध पाई गई हैं, जिनके नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जिस थाली में खाया, उसी में किया छेद, नौकर दंपति की वजह से रिटायर्ड अफसर की मौत, बेटी के साथ भी…

Industrial कनेक्शन की आशंका

शव को छिपाने के लिए जिस तरह का बैग इस्तेमाल किया गया है, वह आमतौर पर थोक सामान या फैक्ट्री में माल ढुलाई के काम आता है। वहीं युवती के हाथ-पैर बांधने में इस्तेमाल की गई चार से पांच इंच चौड़ी सफेद पट्टी भी औद्योगिक इकाइयों में प्रयोग होने वाले सामान जैसी बताई जा रही है। इससे पुलिस को शक है कि हत्यारोपी का संबंध किसी फैक्ट्री या औद्योगिक क्षेत्र से हो सकता है।

एक गेट, कई सवाल

डंपिंग यार्ड में प्रवेश के लिए केवल एक ही गेट है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शव कूड़े के डंपर के जरिए अंदर लाया गया या फिर किसी ने सुनसान का फायदा उठाकर यहां फेंक दिया।

पुलिस का दावा, जल्द होगा खुलासा

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्र के मुताबिक पुलिस की छह टीमें शव की शिनाख्त और आरोपियों की तलाश में लगी हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किए जाने का दावा किया जा रहा है।

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 30 December 2025, 3:17 PM IST