अचानक गांव से 3 नाबालिग हिंदू लड़कियां कैसे हुई गायब? मचा हड़कंप

हापुड़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित हैदरनगर नंगोला गांव में एक सप्ताह के भीतर तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों के लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 17 July 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित हैदरनगर नंगोला गाँव में एक सप्ताह के भीतर तीन नाबालिग हिंदू लड़कियों के लापता होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इस चिंताजनक घटना के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है और खुद आला अधिकारी मामले की निगरानी में जुट गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पहली घटना 9 जुलाई को तब सामने आई जब 17 वर्षीय लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी सुबह शौच के लिए बाहर गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। जाँच में पता चला कि उसी गाँव का सरताज नाम का युवक बाइक पर आया और लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस दौरान जब लड़की के भतीजे ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसे धमकाया और गाली-गलौज की और भाग गया।

आरोपी गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सरताज के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। जाँच में पता चला कि लड़की को गुजरात ले जाया गया है। पुलिस टीम ने वहाँ दबिश देकर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी सरताज को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सरताज के साथ-साथ महरू, छोटू और मिंटू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

एक लड़की को दिल्ली...

इस बीच, गाँव की दो अन्य नाबालिग लड़कियाँ भी कुछ ही दिनों में अचानक लापता हो गईं, जिससे गाँव में हड़कंप मच गया। पुलिस जाँच में पता चला कि दोनों लड़कियाँ किसी दबाव में नहीं थीं, बल्कि अपनी मर्ज़ी से घर से निकली थीं। इनमें से एक लड़की को दिल्ली से और दूसरी को यहीं से बरामद करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही लड़की को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।लगातार तीन किशोरियों के लापता होने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। नगर थाना पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी लगातार गाँव में गश्त और निगरानी कर रहे हैं। साथ ही, अभिभावकों से बच्चों पर नज़र रखने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की जा रही है।

मामलों की गंभीरता से जांच

पुलिस अधिकारियों का बयान इस मामले में नगर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि,सभी मामलों की गंभीरता से जाँच की जा रही है। जहाँ जबरन अपहरण की बात सामने आई है, वहाँ सख्त कार्रवाई की गई है। अन्य मामलों में भी लड़कियों और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Location : 

Published :