ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक रात में 3 एनकाउंटर: पांच कुख्यात बदमाशों को लगी गोली, लूटी थी स्कॉर्पियो और XUV500 कार

सभी बदमाश एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। जो दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 May 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: रविवार को बिसरख थाना क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। एक ही दिन में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने पांच कुख्यात बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, साथ में दो अन्य बदमाशों को मौके से दबोच लिया गया। घायल बदमाशों में दो पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई लग्जरी गाड़ियां, हथियार, कैश और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

पहली मुठभेड़

पहली मुठभेड़ रविवार को टी-प्वाइंट के पास हुई। जहां स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस चेकिंग देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर पकड़ा। इनमें मुरादाबाद निवासी राहुल देव चौधरी और दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी रतन चोपड़ा शामिल हैं। राहुल देव पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके कब्जे से 9 मई को ग्रेटर नोएडा की चेरी काउंटी से लूटी गई स्कॉर्पियो, दो देसी तमंचे और कई कारतूस बरामद किए हैं।

दूसरी मुठभेड़

दूसरी मुठभेड़ दोपहर में चार मूर्ति चौक पर हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से लूटी गई XUV500 में कुछ संदिग्ध घूम रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में ओरैया निवासी राजन सिंह और भरतपुर के गौरव शर्मा घायल हो गए। राजन पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, कारतूस और 6,000 कैश बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ हत्या, डकैती, लूटपाट और चोरी जैसे करीब दो दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीसरी मुठभेड़

तीसरी मुठभेड़ देर शाम को कैप्सूल कट के पास हुई। जहां स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने निर्माणाधीन इमारत के पास पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में ओरैया निवासी मोहित को घायल कर पकड़ लिया। कॉम्बिंग के दौरान मोहित के दो अन्य साथी विराट और भंवरराम को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक लूटा गया आईफोन, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।

डीसीपी का बयान

डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए सभी बदमाश एक अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हैं। जो दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सक्रिय है। इन अपराधियों पर हत्या, लूट, डकैती और वाहन चोरी के कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूती मिली है।

Location : 

Published :