

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंदिर में छिपे कथित जिहादी का पर्दाफाश हुआ है। यशवीर महाराज ने दावा किया कि 20 हजार ऐसे लोग साधु के भेष में देशभर के मंदिरों में रह रहे हैं। मंदिर का शुद्धिकरण कर उन्होंने सनातनियों से सजग रहने की अपील की।
Symbolic Photo
Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव मंडी हसनपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक मंदिर में 14 साल से रह रहे कथित पुजारी की असली पहचान सामने आई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मंदिर में रह रहा व्यक्ति हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है और उसने अपनी पहचान छुपाकर वर्षों से मंदिर में निवास किया हुआ था। इस घटना के बाद बघरा आश्रम के महंत यशवीर महाराज गांव पहुंचे और मंदिर का शुद्धिकरण किया। इस दौरान उन्होंने हवन-पूजन और धार्मिक अनुष्ठान भी कराए। इस घटना को सनातन धर्म पर सुनियोजित हमले का हिस्सा बताया।
20 हज़ार ऐसे जिहादियों को तैयार किया
यशवीर महाराज ने दौरान बेहद गंभीर दावा करते हुए कहा, “देश में अंदरूनी और बाहरी इस्लामिक ताकतों ने 20 हज़ार ऐसे जिहादियों को तैयार किया है जो हिंदू धर्म की पहचान लेकर मंदिरों में रह रहे हैं। इन लोगों को पूजा-पाठ, संस्कार और यहां तक कि हस्तरेखा और ज्योतिष की शिक्षा भी दी गई है ताकि वो हिंदू महिलाओं के संपर्क में आकर लव जिहाद को बढ़ावा दे सकें।”
पुलिस ने किया था गिरफ्तारी, अब जांच की मांग
शामली पुलिस ने मंदिर से कथित पुजारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि यह व्यक्ति पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पिछले 14 वर्षों से यहां झूठी पहचान के साथ रह रहा था। यशवीर महाराज ने पुलिस प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन साथ ही इस मामले की गहराई से जांच की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इस व्यक्ति को किसने मंदिर में लाया, किसने उसे महंत बनाया और क्या किसी संस्था या संगठन द्वारा उसे प्रशिक्षण दिया गया, यह सब जांच का विषय होना चाहिए।
हवन-पूजन और ग्रामीणों का समर्थन
गांव मंडी हसनपुर स्थित मंदिर में बजरंग दल और ग्रामीणों के साथ मिलकर यशवीर महाराज ने शुद्धिकरण किया। उन्होंने कहा कि जो लोग गौमांस खाने वाले और सनातन के विरुद्ध सोच रखने वाले हैं, उनका मंदिरों में रहना पाप है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने वर्षों में उस व्यक्ति ने मूर्तियों के साथ क्या किया होगा, क्या अपवित्रता फैलाई गई, और क्या किसी षड्यंत्र का हिस्सा था?
जिहादी प्रशिक्षण और लव जिहाद का आरोप
यशवीर महाराज ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग हिंदू साधु का भेष बनाकर, गांवों में हिंदू महिलाओं से दोस्ती करते हैं, उनकी फोटो और मोबाइल नंबर लेते हैं और फिर उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल अन्य जेहादी मानसिकता वालों को दे देते हैं। यही लव जिहाद की रणनीति है, जो अब संगठित और खतरनाक रूप ले चुकी है।
सनातनियों से अपील
महाराज ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील की कि वे अपने-अपने मंदिरों की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं कोई छद्म भेषधारी व्यक्ति वहां सेवा के नाम पर रह तो नहीं रहा। उन्होंने कहा, “अगर अभी भी नहीं चेते, तो सनातन धर्म को भीतर से तोड़ा जाएगा।”