

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कई उप निरीक्षकों का तबादला हुआ है, जिसे निर्देश एसपी ने दिए हैं। सूची देखने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसपी इलामारन (सोर्स- इंटरनेट)
मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बुधवार को 20 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। इस तबादले में कई पुलिस चौंकी के इंचार्ज भी शामिल है।
एसपी इलामारन ने दिया आदेश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसपी इलामारन के निर्देश पर ये फेरबदल हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपनिरीक्षक पंकज पांडे को पुलिस लाइन से हटाकर आईजीआरएस के पद पर स्थानांतरित कर दिया है। वहीं, एसआई विजय कुमार सिंह को थाना सरायलंखसी से तबादला कर कुशमौर का चौकी प्रभारी बनाया गया।
तबादले की पूरी सूची
जबकि बृजेश सिंह को जिला अस्पताल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया, पहले यह सराय लखनसी थाने के चौकी प्रभारी पिजड़ा के पद पर कार्यरत थे। उप निरीक्षक प्रभात चंद्र पाठक को थाना दोहरीघाट की जिम्मेदारी सौंपी है, यह पहले सराय लखनसी के जिला अस्पताल चौकी पर थे।
बृजेश सिंह के पद पर तैनात हुए एसआई अरुण सिंह
बृजेश सिंह के पद पर मुहम्मदाबाद थाने के चौकी प्रभारी वालीदपुर एसआई अरुण सिंह को तैनात किया गया है। पुलिस लाइन में भी कई तबादले हुए है। जैसे एसआई रामलोचन सिंह को मादी सिपाह चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वीरेंद्र प्रताप सिंह को सम्मन सेल में तैनात किया है और शंभूनाथ को थाना कोपागंज की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, अशोक कुमार को डीसीआरबी के पद पर तैनात किया है।
धनंजय प्रताप सिंहा का रूका ट्रांसफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उप निरीक्षक धनंजय प्रताप सिंह का पुलिस लाइन से थाना चिरैयाकोट का तबादला होना था, जो कि इस बार रूक गया है। वहीं, एसआई मनोज कुमार सिंह को थाना घोसी के पद पर नियुक्त किया है, इससे पहले वह थाना सराय लखांसी के पद पर कार्यरत थे। शमशेर बहादुर यादव को थाना मोहम्मदाबाद का कार्यभार संभालने को दिया है।
यूपी में आईपीएस का फेरबदल
यूपी में मंगलवार देर रात राज्य सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादल किया, जिसमें दो डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। इस फेरबदल के तहत झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) और कानपुर देहात जैसे महत्वपूर्ण जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है।
15 आईपीएस फेरबदल से पहले सोमवार को 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिसमें कुल मिलाकर 58 अफसरों के तबादले हुए हैं।