Hapur News: धौलाना कोतवाली में थाना प्रभारी समेत 150 लोगों ने किया रक्तदान

थाना स्टाफ, चौकी प्रभारी और स्थानीय नागरिकों सहित कई युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 June 2025, 4:58 PM IST
google-preferred

हापुड़: रविवार को हापुड़ के धौलाना थाना परिसर में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी देवेंद्र बिष्ट समेत 150 से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। यह शिविर "आगाज सेवा समिति" के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसमें थाना स्टाफ, चौकी प्रभारी और स्थानीय नागरिकों सहित कई युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शिविर में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पुलिस के इस मानवीय प्रयास की सराहना की है। क्षेत्रवासियों का कहना था कि ऐसे आयोजन समाज को सकारात्मक दिशा देने का कार्य करते हैं। लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें और समाज में रक्त की कमी की समस्या से निपटा जा सके।

"रक्तदान किसी के जीवन की उम्मीद बन सकता है"

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि रक्तदान करना केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मानवीय सेवा का श्रेष्ठ रूप है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जन्मदिन औ वर्षगांठ जैसे खास मौकों को केवल पार्टी या खर्चीली रस्मों तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें समाजहित में लगाने की आदत डालें। उन्होंने कहा, "रक्तदान एक ऐसा कार्य है जो किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार की उम्मीद को जीवित रख सकता है। हम कभी नहीं जानते कि हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसकी जान बचाएगा।"

"रक्तदान निस्वार्थ सेवा का प्रतीक"

शिविर की आयोजनकर्ता और समिति की अध्यक्ष हेमा सिंह ने इसे मानवता की सच्ची सेवा करार दिया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे कार्य समाज को जोड़ने और मानवीय मूल्यों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं। रक्तदान एक जिम्मेदार नागरिक होने का प्रतीक है। यह सेवा न केवल जीवन बचाती है, बल्कि समाज को एकजुट करने का कार्य भी करती है।

समापन पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित

शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया और चाय-नाश्ते की व्यवस्था की गई। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि जब पुलिस, सामाजिक संस्थाएं और आमजन एकजुट होकर काम करते हैं तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना संभव है।

Location : 

Published :