जूता कांड के बाद सुर्खियों में आये संत कबीर नगर से कुशल तिवारी हारे चुनाव, अधिकृत ऐलान होना बाकी
भाजपा के सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह बघेल के बीच हुए जूता कांड के बाद सबकी निगाह संत कबीर नगर की सीट पर थी, यहां से बसपा-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी चुनाव हार गये हैं। इसका अधिकृत ऐलान होना अब बस बाकी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..