यूपी विधानसभा उपचुनाव: हमीरपुर में 23 को होगा मतदान, देखें कब आएगा परिणाम

डीएन ब्यूरो

हमीरपुर में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। जिनके लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। 23 सिंतंबर को मतदान की तारीख तय की गइ है। चुनावों के परिणामों के लिए भी घोषणा कर दी गई है। वहीं 28 तारीख से अधिसूचना लागू कर दी जाएगी। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

वोटिंग मशीन (फाइल फोटो)
वोटिंग मशीन (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए राजनीतिक दलों के साथ-साथ निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी शुरू कर दी है। हमीरपुर को छोड़कर बाकी 12 सीटों के लिए चुनाव की घोषण बाद में की जाएगी। हमीरपुर में 23 सितंबर को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने बाहुबली MLA अनंत सिंह को 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेजा

यह भी पढ़ें | सड़क हादसा: डम्पर से टकरायी बारातियों से भरी बस, 20 लोग घायल

हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीख घोषित होने के  कारण 28 अगस्‍त से अधिसूचना लागू हो जाएगी। अधिसूचना लगने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 4 सितंबर तक चलेगी। वहीं 7 सितंबर तक नाम वापस लिया जा सकेगा। 

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ जन-आंदोलन का किया आह्वान

अशोक चंदेल (फाइल फोटो)

इससे पहले नामांकन दाखिल करने वालों के सभी कागजातों की जांच का कार्य 5 सितंबर तक पूरी हो जाएगी। जबकि मतदान 23 सितंबर और चुनावों का परिणाम 27 सितंबर को आएगा। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: दूरसंचार के 40 बीटीएस की बत्ती गुल

गौरतलब है कि भाजपा के विधायक अशोक चंदेल को हत्‍या के मामले में उम्रकैद की सजा होने पर उनकी विधानसभा सदस्‍यता भी खत्‍म हो गई थी।










संबंधित समाचार