आखिरकार पुलिस ने राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को आज चण्डीगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। हनीप्रीत 25 अगस्त से फरार चल रही थी।
गुरमीत राम रहीम की सजा के बाद से फरार हनीप्रीत आखिरकार आमने आ ही गई हैं, बताया जा रहा है कि हनीप्रीत किसी भी वक्त सरेंडर कर सकती हैं।
कानपुर में नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा का स्वरूप धारण कर एक बच्ची ने दुष्कर्मी बाबा राम रहीम और हनीप्रीत के प्रतीकात्मक रूप को रस्सी से बांधकर उनका संहार करते हुए अनोखा दृश्य प्रस्तुत किया।
हनीप्रीत के नेपाल में होने की संभावना जतायी जा रही है। भारत-नेपाल बॉर्डर के चप्पे-चप्पे पर एसएसबी, पुलिस समेत कई जांच एजेंसियों ने सर्च अभियान तेज कर दिया है। सीमा पर हनीप्रीत के पोस्टर लगाये गये है।
साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम खासा परेशान है। गुरमीत राम रहीम ने जेल प्रशासन को एक लिस्ट सौंपी है, जिसमें उसने अपनी कुछ खास इच्छायें जतायी है।