पहली रात जेल में बेचैन रही हनीप्रीत, कोर्ट में पेशी आज

डीएन ब्यूरो

मंगलवार को चण्डीगढ़ के पास से गिरफ्तार हनीप्रीत को पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में रखा गया। हनीप्रीत की पहली रात हवालात में बेचैनी में कटी।

हनीप्रीत
हनीप्रीत


नई दिल्ली: डेरा प्रमुख राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को चण्डीगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हनीप्रीत को पुलिस ने पंचकूला के चंडी मंदिर थाने में रखा है, जहां उसकी पहली रात बेचैनी में कटी।

यह भी पढ़ें: राम रहीम की हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

हनीप्रीत की पहली रात हवालात में अच्छी नहीं कटी। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत ने ना ही रात का खाना खाया, ना ही रातभर वो चैन से सो सकी। कभी वो बेचैनी से हवालात में टहलती रही, तो कभी दीवार से टेक लगाकर बैठी रही। ये भी खबर है कि हनीप्रीत रात भर जेल में रोती रही।

यह भी पढ़ें: सामने आई हनीप्रीत, कहा - राम रहीम संग पाक रिश्ते

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

हनीप्रीत पर दंगा भड़काने समेत कई अन्य आरोप भी हैं। वह 25 अगस्त से फरार चल रही थी। पुलिस ने हनीप्रीत को चण्डीगढ़ के पास से उस समय हिरासत में लिया जब वह एक इनोवा कार में पंचकूला की तरफ जा रही थी। उसके साथ मौजूद एक अन्य महिला को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आज हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी। हालांकि हरियाणा पुलिस भी हनीप्रीत की रिमांड की मांग कर रही है










संबंधित समाचार