DN Exclusive: संघर्षों से जूझकर खुद बने IPS, फिर पूरे परिवार को दिलाई सफलता, अब बेटे ने क्रेक की UPSC परीक्षा, पढ़िये सफलता की ये रोचक कहानी
संघर्ष और अभावों से जूझते हुए बड़े मुकाम को हासिल करना अक्सर हर किसी के बस की बात नहीं होती है। लेकिन यूपी के अति पिछड़े क्षेत्र से आने वाले उदय प्रताप ने बेहद विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ने केवल खुद को बल्कि पूरे परिवार को सफलता मुकाम पर पहुंचाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट