देवरिया: सलेमपुर सांसद ने bjp पर बोला हमला, कहा- अपने कार्यकर्ताओं पर लगा रहे गुंडा एक्ट

यूपी के देवरिया में सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने बीजेपी को चुनावी विश्लेषण को लेकर घेरा है। उन्होंने बीजेपी पर अपने ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 July 2024, 5:27 PM IST
google-preferred

देवरिया: सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने अपने एक बयान में बेजीपी पर हमला बोलेते हुए अपने ही कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट लगाने व हार का विश्लेषण कर कार्यकर्ताओं  पर आरोप लगाने को लेकर चुटकी ली है। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सभी बड़े नेताओं ने मिलकर बीजेपी की कम सीटें आने का विश्लेषण किया था।   

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि भाजपा नेता अपने ही कार्यकर्ताओं पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करवा रहे है। भाजपा के चुनाव में अपनी हार का जो विश्लेषण किया जा रहा है उसमें हारे हुए प्रत्याशी अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इसी तरह अपने कार्यकर्ताओं पर भाजपा नेता आरोप लगाए। 

सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजारा भत्ता देने के सवाल पर कहा कि जिनको भी लगता है कि यह नियम मेरे खिलाफ है वह कोर्ट जा सकते हैं उसका अधिकार है।

Published : 
  • 16 July 2024, 5:27 PM IST

Related News

No related posts found.