कन्नौज: अवैध संबंध में बाधा बन रहे पति की पत्नी ने करवा दी हत्या, जानें किस तरह दिया वारदात को अंजाम

यूपी के कन्नौज में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 June 2024, 5:48 PM IST
google-preferred

कन्नौज: सौरिख थाना क्षेत्र के सलेमपुर में प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे पति की उसकी पत्नी ने हत्या करवा दी। पत्नी के प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर हत्या करने के बाद शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसपी अमित कुमार आनन्द ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि छिबरामऊ न्यायालय में बाबू के पद पर तैनात व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक की माता ने पुलिस को शिकायत दी थी। 

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पहले उसे शराब पिलाई व बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

प्रेम प्रसंग में बाधक बने पति की हत्या उसकी पत्नी की सह पर की गई थी। हत्या के बाद उसके शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया गया था। वहीं शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक आने से उसकी मौत होने की बात सामने आई थी। 

लेकिन शक होने पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Published : 
  • 30 June 2024, 5:48 PM IST