Deoria: उत्तर प्रदेश में कार अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई, एक व्यक्ति की मौत
देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव के पास एक कार के अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

देवरिया: देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव के पास एक कार के अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि सलेमपुर क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। इस हादसे में वाहन चालक सुनील यादव (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: देवरिया में बिजली के खंभे से टकराई अनियंत्रित स्कार्पियो, चालक घायल
उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार विकास यादव (20), आकाश यादव (18), रंगलाल यादव (20) और शिव शंकर (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में बारातियों से भरी बोलेरो पेड़ से जा टकराई, सात की मौत..कई जख्मी