VIDEO: सीएम योगी के गृह मंडल में पुलिसिया तांडव चरम पर, निर्दोष वकील की बेरहमी से पिटाई
कुछ दिन पहले ही बृजमनगंज थाने में गरीब व्यापारियों की पुलिस वालों ने चमड़े के बेल्ट से भयानक पिटाई की थी, इसकी आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एसपी रोहित सिंह सजवान और एएसपी आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व वाली महराजगंज पुलिस ने बेरहमी से बीच सड़क पर एक निर्दोष वकील को पीट डाला है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव: