VIDEO: सीएम योगी के गृह मंडल में पुलिसिया तांडव चरम पर, निर्दोष वकील की बेरहमी से पिटाई

कुछ दिन पहले ही बृजमनगंज थाने में गरीब व्यापारियों की पुलिस वालों ने चमड़े के बेल्ट से भयानक पिटाई की थी, इसकी आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एसपी रोहित सिंह सजवान और एएसपी आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व वाली महराजगंज पुलिस ने बेरहमी से बीच सड़क पर एक निर्दोष वकील को पीट डाला है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 31 May 2020, 4:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सीएम के गृह मंडल के महराजगंज जिले में पुलिसिया तांडव चरम पर है। एक के बाद एक कांड पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान और अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व वाली पुलिस कर रही है। जिसे लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। 

बेरहमी से पीटा गया वकील को

भारत-नेपाल सीमा के इस कामधेनू गाय जैसे जनपद में 2018 से एसपी तो वर्ष 2017 से धुंआधार दोनों हाथों से बैटिंग कर रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ यह वीडियो कल का है। नेपाल सीमा से सटे ठूठीबारी कस्बे में इन दिनों अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसी दौरान मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाते हुए निर्दोष नौजवान अधिवक्ता जगदम्बा जायसवाल की भयानक तरीके से पिटाई मिलकर पुलिस वालों ने कर दी। इसके बाद जनता में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है।  

पुलिसिया तांडव का शिकार वकील

 

पीड़ित अधिवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस पिटाई के थोड़ी देर बाद ठूठीबारी के कोतवाल विजय नारायण प्रसाद उसके घर पर आ गये और घर के अंदर घुस कर लाठी डंडों से पीटा। इसके बाद उसे और उसकी वृद्ध मां को थाने ले गये। 

वकील के आंख में चोट के निशान

इसके बाद थाने में ले जाकर फिर पट्टे व लाठी-डंडों से पीटने लगे। 
 

Published : 
  • 31 May 2020, 4:54 PM IST

Related News

No related posts found.