मौनी अमावस्याः नदी घाटों पर उमड़ा श्रद्वा का सैलाब, हर.हर गंगे की जयघोष संग श्रद्धालुओं ने लगाई डूबकी
माघ मास की मौनी अमावस्या के दिन शनिवार को नदियों में श्रद्वालुओं ने डूबकी लगाई। स्नान.ध्यान के बाद श्रद्धालुओं ने दान पुण्य व बछिया दान किया। दीपदान कर ब्रह्मा, श्री विष्णु व भगवान शिव की पूजा.अर्चना की। त्रिमुहानी, बैकुण्ठी व नेपाल के त्रिवेणी धाम घाट पर उमड़ा सैलाब। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर