नेपाल हादसे से जुड़ी सबसे बड़ी खबरः पढ़िये घायलों के नाम व पते, फरेंदा, नौतनवा और कैम्पियरगंज के हैं सबसे अधिक घायल

डीएन ब्यूरो

मौनी अमावस्या के दिन नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर वापस आ रहे श्रद्वालुओं की भरी बस जिला नवल परासी के पाल्हीनंदन गांउपालिका रमपुरवा के पास पलट गई। जिसमें कैंपियरगंज के सबसे अधिक श्रद्वालु घायल हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए घायलों की सूची

त्रिवेणी से लौट रही बस पलटी
त्रिवेणी से लौट रही बस पलटी


महेशपुर (नेपालः) माघ मास के मौनी अमावस्या के दिन शनिवार को त्रिवेणी धाम से वापस आ रही श्रद्वालुओं से भरी एक बस जिला नवल परासी के पाल्हीनंदन गाउपालिका रमपुरवा-महेशपुर के पास सड़क किनारे पलट गई। जिसमें सवार 60 या़त्री में करीब दर्जन भर या़त्री घायल हो गए हैं।

बड़ी ख़बर: नेपाल के त्रिवेणी धाम से वापस आ रहे श्रद्वालुओं की बस पलटी, 60 लोग घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घायलों का इलाज नवल परासी जिले के अस्पताल में चल रहा है। इनमें फरेंदा, नौतनवा व कैम्पियरगंज के यात्री शामिल है।

घायलों में सबसे अधिक यात्री कैम्पियरगंज के निवासी हैं।










संबंधित समाचार