राम मंदिर मामले में फिर मिली तारीख, 15 अगस्त के बाद होगी सुनावाई
राम मंदिर विवाद मामले में तीन माह के लिए सुनवाई टली, 15 अगस्त के बाद होगी सुनावाई़़, मध्यस्थता सकारात्कामक दिशा में चल रही है। इस दौरान जस्टिस एफएमआई खलीफुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल की। जिसमें मध्यस्थता प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 15 अगस्त तक का समय मांगा गया।